Sports

Sports

29th August, 2023: On 29th of August, 2023 Directorate of Physical Education and Sports University of Jammu invited Prof. Ajay Kumar (for preparing the Jammu University Fencing Team) and 5 fencers of the college to felicitate the for their extraordinary performance during the All-India Inter-University Fencing Championship and Khelo India University Games, 2022 at Lucknow where they won three bronze medals.गिता


Government General Zorawar Singh Memorial Degree College, Reasi celebrated National Sports Day:Mary Kom House won the Major Dhayan Chand Rolling Trophy


Table Tennis Match


Chess Competition


AYUSH MEDICAL WORKSHOP


योग प्रतियोगिता

गवर्नमेंट जनरल जोरावर सिंह मेमोरियल डिग्री कॉलेज रियासी में शुक्रवार को प्रिंसिपल डॉ. कुलविंदर कौर के निर्देशन में एक दिवसीय योग प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें छात्र एवं छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरआत पौधरोपण के कार्य से की गई। जिसमें अध्यापकों के संग विद्यार्थियों ने अपनी अहम् भमिका निभाई। प्रतियोगिता के दौरान छात्र वर्ग में नमों नारायण ने प्रथम, विजय सिंह ने द्वितीय और सूर्य देव सिंह ने तृतीय स्थान हासिल किया। छात्राओं के वर्ग में काजल देवी प्रथम, प्रियंका देवी द्वितीय और याशिका अबरोल तृतीय स्थान पर रहीं। इस मौके पर खेल निर्देशक शशि शर्मा ने सभी विजेताओं की प्रशंसा की और पौधरोपण में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थियों को अपने पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए और हमेशा ही निरन्तर योग करते हुए निरोग रहना चाहिए और हर प्रकार के नशे से स्वयं को दूर रखना चाहिए। इस सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान जीडीसी धर्मारी की प्रिंसिपल डॉ. प्रीतपॉल कौर मुख्य अथिति के रूप में मौजूद थी। प्रिंसिपल डॉ. कुलविंदर कौर ने इस अवसर पर विद्यार्थियों से विभिन्न विषयों (योगा, ड्रग्स, रोड सेफ्टी अवेयरनेस) पर वार्तालाप किया और समझया कि विद्याथियों को नशे के विरुद्ध तथा सड़क सुरक्षा को लेकर सरकार द्वारा चलाई जा रही मुहीम में अपना योगदान देना चाहिए - किसी भी प्रकार के नशे से बचना चाहिए। क्योंकि सड़क दुर्घटनाओं का यह सबसे मुख्य कारण भी है। इसीलिए हम सभी को गलत आदतों का शिकार नहीं होना है, प्रतिदिन योग करना है और अपने आप को सवस्थ बनाना है। इतना कहकर अपनी वाणी को विराम देते हुए उन्होंने उन्होंने विद्याथियों को आगे भी इसी तरह के आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। पौधरोपण एवं योग प्रतियोगिता में लगभग 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जहां सभी को खेल विभाग द्वारा रिफ्रेशमेंट भी वितरित की गई। खेल नर्देशक शशि शर्मा (एच ०ओ ०डी ० स्पोर्ट्स विभाग तथा कन्वेनर स्वास्थ्य समिति ) , प्रोफेसर गौरव गुप्ता (कन्वेनर एनकॉर्ड समिति) और लेफ्टिनेंट प्रोफेसर सुनील मगोत्रा (एन०सी०सी० अधिकारी तथा कन्वेनर रेड क्रॉस समिति) द्वारा इस एक दिवसीय योग प्रतियोगिता तथा पौधरोपण का आयोजन किया गया था।


International Yoga Day Celebrations